Home » बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम ट्रेन का परिचालन 12 जून से होगा शुरू

बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम ट्रेन का परिचालन 12 जून से होगा शुरू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर : पिछले छह माह से बंद पड़ी बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम सवारी गाड़ी 03359/03360 का परिचालन 12 जून से पुनः प्रारंभ होग। इस संबंध में शुक्रवार को महाप्रबंधक रेलवे, हाजीपुर जोन के कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल को अधिसूचना भेज दी गई है। बीडीएम सवारी झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है।

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरुप बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन संख्या 03359/03360 का परिचालन 12 जून 2023 से पुनः प्रारंभ होगा। इस संबंध में आज महाप्रबंधक रेलवे, हाजीपुर जोन के कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल को अधिसूचना भेज दी गई है।

उक्त ट्रेन के पुनः परिचालन प्रारंभ करने की मांग पलामू जिला एवं विशेषकर हुसैनाबाद अनुमंडल की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। इस ट्रेन के पुनः परिचालन के लिए लोकसभा में भी मामले को उठाया गया था तथा अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर, एवं सांसद ने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध एवं पत्राचार भी किया था।

इस ट्रेन को गत दो मार्च तक नन इंटर लॉकिंग कार्य को लेकर बंद किया गया था, जबकि पुनः इसे 25 अप्रैल से वाराणासी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर 28 मई तक स्थगित कर दिया गया है। पुनः स्थगन अधिसूचना 28 जून तक बढ़ा दी गयी थी।

Related Articles