Home » बीसीसीएल, ईसीएल सहित कोल इंडिया की पांच कंपनी लक्ष्य किया पार

बीसीसीएल, ईसीएल सहित कोल इंडिया की पांच कंपनी लक्ष्य किया पार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: BCCL Achieved Goal: कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल, एनसीएल, एमसीएल डब्ल्यूसीएल व सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कोल इंडिया की ओर से कोयला मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में इसका जिक्र है। हालांकि कोल इंडिया अपने उत्पादन लक्ष्य पीछे गई है ।

करीब 6:50 मिलियन टन कम कोयला उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गई। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने फिर एक बार अधिक उत्पादन का रिकॉर्ड हासिल किया है। बीसीसीएल के सीएमडी सिमरन दत्त ने कहा कि यह पूरी टीम और श्रमिकों की कड़ी मेहनत के कारण कंपनी लगातार अपने उत्पादन उत्पादकता लक्ष्य की प्राप्ति कर रही है कंपनी अगर बेहतर करेगी तो इसका असर धनबाद सहित पूरे देश में दिखेगा और श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन का लक्ष्य पार कर लिया है।

कंपनी           लक्ष्य          उत्पादन

बीसीसीएल   41.00         41.1

सीसीएल     84.00         86.05

ईसीएल       51.00         47.56

एमसीएल    204.00       206.1

एनसीएल    135.00       136.14

एसईसीएल  197.00      187.38

डब्ल्यूसीएल  68.00       69.11

एनईसी        0.20         0.20

सीआईएल    780.20    773.64

 

Read also:- अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, लगातार 5वें सप्ताह उछाल

Related Articles