धनबाद : Bengal Border Arms seized : हथियारों की अवैध तस्करी के लिए अपराधी तत्व तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कई बार पुलिस के खुफिया तंत्र की सक्रियता से अपराधी तत्व के मंसूबों पर पानी फिर जाता है। ऐसा ही हुआ जब गिरिडीह से तस्करी कर ले जाए जा रहे अवैध असलहों को बंगाल की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल जब्त कर लिया बल्कि एक अपराधी तत्व को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त कर ली।
Bengal Border Arms seized : एक्सप्रेस बस में छिपा रखे थे असलहे
इस मामले में अपराधियों ने सोचा था कि वे अवैध असलहों को सुरक्षित कोलकाता के ठिकाने तक पहुंचा देंगे। इसके लिए उन्होंने अपने हिसाब से सुरक्षित तरीका भी ढूंढा और गिरिडीह से कोलकाता जानेवाली एक्सप्रेस बस में पिस्टल और कारतूस छिपाकर कोलकाता पहुंचाने की सोची।
Bengal Border Arms seized: बंगाल के डीबूडीह चेक पोस्ट पर पुलिस ने खंगाल ली बस
गिरिडीह से चलकर बस झारखंड की सीमा को पार करते हुए बंगाल सीमा में प्रवेश भी कर गई। बंगाल के डीबूडीह चेक पोस्ट पर बंगाल की पुलिस ने बस को रोक लिया। गुप्त सूचना मिल चुकी थी, इसलिए बस की काफी सघन तलाशी ली गई। चार देसी पिस्टल और कारतूस पुलिस को मिल भी गए।
Bengal Border Arms seized : रात एक बजे तलाशी के बाद सलीम को किया गिरफ्तार
झारखंड बंगाल सीमा के डीबूडीह चेकपोस्ट पर शनिवार की रात एक बजे पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बस को रोका। एक्सप्रेस बस में छापेमारी कर बस में सवार सलीम अंसारी नामक एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से चार देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
Bengal Border Arms seized : वर्दवान के लिए चढ़ा था सलीम, पुलिस कर रही जांच
एक्सप्रेस बस ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सलीम अंसारी गिरिडीह से सवार हुआ था और उसे वर्दवान जाना था। पश्चिम बंगाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरिडीह से कोलकाता जाने वाली बस में देसी पिस्टल की सप्लाई किसे दी जाने वाली थी। इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे, इस विंदु पर भी पुलिस की जांच चल रही है।
Read Als0-Giridih murder : बच्चे को पिटने से बचाने आई भाभी को कुदाल से काट डाला, मचा कोहराम