जमशेदपुर: Bhartiya jantantra Yuva morcha: जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर को लेकर पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं। इस बार मंदिर के मामले से दूर नहीं रहने पर बम मारकर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। दरअसल, भाजपा से अलग होने और पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने के बाद विधायक सरयू राय ने अपनी नई पार्टी भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के नाम से गठित की। अमित शर्मा भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं। इन्हीं अमित शर्मा को ही जेल से जान से मारने की धमकी मिली है।
वाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
जान से मारने और सूर्य मंदिर के मामले से अलग रहने को लेकर धमकी वाट्सएप कॉल पर दी गई। इस मामले को लेकर अमित शर्मा ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे 23 जून को अपने परिवार साथ पश्चिम बंगाल के दीघा घूमने गए थे। सोमवार देर शाम उन्हें 7464078147 नंबर से कई बार वाट्सएप कॉल आई। जब कॉल रिसीव की तो दूसरी ओर से कहा गया कि तुम विधायक सरयू राय के करीबी हो, सूर्य मंदिर के मामले से दूर रहो।
Bhartiya jantantra Yuva morch: कंटेनर यार्ड में बम फेंकने की दी धमकी
अमित शर्मा के अनुसार फोन करने वाला सूर्य मंदिर के दायित्वधारी का बेटा है। उसने कहा कि वह रांची जेल से बोल रहा है। उसने धमकी देते हुए यह भी कहा कि बर्मामाइंस के कंटेनर यार्ड में बम फेंकवाकर सभी सदस्यों की हत्या करवा देंगे। अमित के अनुसार बर्मामाइंस में उनका लेबर सोसाइटी का काम चलता है जहां कई मजदूर जुड़े हुए हैं। वहीं पर बम फेंकने की धमकी दी गई है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का लिया नाम
अमित शर्मा की ओर से कही जा रही बातों को मानें तो फोन करने वाले ने झारखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिया था। उसने कहा कि तुरंत इस मामले से निकल जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। दो साल पूर्व छठ घाट वाले मामले की याद दिलाते हुए उसने कहा कि पहले तो सरयू समर्थकों की पिटाई हुई थी, अब हत्या होगी।
Bhartiya jantantra Yuva morch:कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी
अमित शर्मा ने कहा कि कंटेनर यार्ड में यदि किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार कई लोग होंगे। उन्होंने 29 जून तक इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर कंटेनर यार्ड के पास तीन दिवसीय धरने की चेतावनी भी दी है। अमित ने बताया कि ये मफिया तत्व डर बनाने के लिए सूर्य मंदिर की जमीन हड़पने की कोशिश में हैं। लोगों को दहशत में रखकर सरयू समर्थकों को हतोत्साहित करने की साजिश रच रहे हैं।