Home » स्वतंत्रता दिवस पर भोजपुरी इंडस्ट्री का तोहफा : फिल्म “प्यार भइल हिंदुस्तान से” जल्द होगी दर्शकों के बीच

स्वतंत्रता दिवस पर भोजपुरी इंडस्ट्री का तोहफा : फिल्म “प्यार भइल हिंदुस्तान से” जल्द होगी दर्शकों के बीच

by Rakesh Pandey
स्वतंत्रता दिवस पर भोजपुरी इंडस्ट्री का तोहफा, फिल्म "प्यार भइल हिंदुस्तान से" जल्द होगी दर्शकों के बीच, फिल्म में इसी उफान को समाहित करने की कोशिश की गई है, यह फ़िल्म भी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर ही आधारित है
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज युवाओं के बीच देशभक्ति व जोश भरने का काम भी कर रही है। इसकी बानगी है फिल्म “प्यार भइल हिंदुस्तान से”। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
15 अगस्त में महज अब कुछ दिन ही बचे है। अगस्त में आज़ादी के त्यौहार के तौर पर दुनियाभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस महीने में हमारे देश के युवाओं में देशभक्ति उफ़ान पर होती है। इस फिल्म में इसी उफान को समाहित करने की कोशिश की गई है।

ट्रेलर रिलीज के मौके पर क्या कहा अभिनेत्री गुंजन ने?
इस फ़िल्म की अभिनेत्री गुंजन पंत ने पटना में ट्रेलर रिलीज़ के मौक़े पर कहा कि “प्यार भइल हिंदुस्तान से” एक बेहतरीन फ़िल्म बनी है। फिल्म का मोटिव प्यार ही है। मैंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है लेकिन इस देशभक्ति से लबरेज़ फ़िल्म में काम करने का मज़ा ही कुछ और था। फ़िल्म बेहद मनोरंजक बनी है और इसको आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर थियेटर में देख सकते हैं।

फिल्म की जान है इसका संगीत
गुंजन ने इस मौके पर फ़िल्म के संगीत की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि गाने इस फ़िल्म की जान हैं। म्यूजिक डायरेक्टर ने इस फ़िल्म की म्यूजिक के लिए जो डेडिकेशन दिखाया है वह क़ाबिले तारीफ़ है। इस फिल्म के निर्देशक गोपाल पाठक हैं।

भारत-पाक रिश्तों पर है कथानक
बॉलीवुड में भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर आधारित सन्नी देओल की फ़िल्म ग़दर 2 भी रीलीजिंग के लिए तैयार है। वहीं भोजपुरी में बनी फिल्म “प्यार भइल हिंदुस्तान से” भी रिलीजिंग के लिए तैयार है। फ़िल्म अगस्त के महीने में ही रिलीज़ भी की जाएगी। यह फ़िल्म भी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर ही आधारित है। पटना में ट्रेलर रिलीज़ के अवसर पर फ़िल्म के कास्ट एवं तकनीशियन के अलावा मीडिया समूह से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ब्लूम ने खरीदे सारे अधिकार, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव की दिख रही बयार ब्लूम लोट्स यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स इस फ़िल्म की टीआरपी आजकल बहुत हाई चल रही है क्योंकि पहली बार फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन में उतरी इस कम्पनी ने फ़िल्म को एक बेहद बड़ी रकम देकर सारे राइट्स अपने नाम कराया है। जो कि यह भोजपुरी के बदलते दौर में एक बेहद चौंकाने वाला निर्णय दिखाई दे रहा है।

ब्लूम लोट्स यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के इस निर्णय की चर्चा चहुँओर सुनाई दे रही है। यह कम्पनी अबसे फ़िल्म निर्माण, संगीत और फ़िल्म के ऑल राइट्स खरीदने के लिए मार्केट में जानी जाएगी। इस फ़िल्म प्यार भइल हिंदुस्तान से में भोजपुरी फिल्मों के पुराने जमाने के एक्शन हीरो विराज भट्ट अपने एक्शन अवतार के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दुबारा से वापसी करते हुए दिखाई देंगे। उनके साथ बतौर अभिनेत्री गुंजन पंत भी नज़र आने वाली हैं ।

Read Also : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 450 पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी व कैसे करे आवेदन

Related Articles