रांची : गोमिया के बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया के ब्रांच ऑफिस को सीआईडी ने शुक्रवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई राज्य के डीजीपी के आदेश पर की गई थी। गोमिया के अंचल अधिकारी अफताब आलम भी इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे।
सीआईडी को मिली थी गुप्त सूचना
सीआईडी के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सहारा इंडिया की इस ब्रांच में अब भी कुछ निवेशक पैसे जमा कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर ब्रांच ऑफिस को सील किया गया। हालांकि, जांच के दौरान कोई ऐसी गतिविधि सामने नहीं आई, जिससे वित्तीय लेन-देन की पुष्टि हो सके।
कर्मचारियों का दावा
ब्रांच के कर्मचारियों ने दावा किया कि ऑफिस में केवल गृह मंत्री द्वारा निवेशकों के लिए जारी पोर्टल पर तकनीकी त्रुटियों को ठीक किया जा रहा था। उनका कहना था कि यहां किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था और कार्यालय केवल प्रशासनिक कार्य कर रहा था।
अधिकारियों का बयान
इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल उच्च अधिकारियों के आदेश पर उठाया गया था। सील किए गए ऑफिस में कोई भी अवैध वित्तीय गतिविधि की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

 
														
 
	