रामगढ़ : रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित एलेक्सा रिसोर्ट में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें श्रीवास्तव गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई बेहद चतुराई से की और अपराधियों को मौके से पकड़ लिया।
पुलिस की नाटकीय गिरफ्तारी, अपराधियों से मिले हथियार और वाहन
एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर एलेक्सा रिसोर्ट को घेर लिया था, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया। कुछ अपराधियों ने भागने की कोशिश की, और फर्जी नाम-पता बताकर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस को पहले से पुख्ता जानकारी थी और कड़ी पूछताछ के बाद दीपक कुमार, शहादत अंसारी, एहसान अंसारी और एक नाबालिग अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 9 एमएम के दो देसी पिस्टल और तीन जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं। इसके अलावा, पुलिस ने अपराधियों की स्कॉर्पियो और सुजुकी कार, साथ ही छह मोबाइल फोन भी जब्त किए।
योजना का मुख्य मास्टरमाइंड होटवार जेल में बंद
एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस अपराधी बैठक की योजना होटवार जेल में बनाई गई थी। जेल में बंद अमन श्रीवास्तव, रियाज अंसारी, शिव शर्मा और रतन सिंह ने ठेकेदारों से धमकी और रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी। इस बैठक के लिए तीन लोगों को रिसोर्ट के बाहर रेकी करने के लिए तैनात किया गया था, जिनमें एहसान अंसारी और नाबालिग युवक शामिल थे। पुलिस ने इन दोनों को मौके से पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी दीपक कुमार और शहादत अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है। दीपक के खिलाफ पतरातू और भुरकुंडा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, शहादत अंसारी के खिलाफ भी पतरातू थाना क्षेत्र में कई मामले पहले से दर्ज हैं, और वह कोल माइन्स एक्ट और वन अधिनियम के तहत जेल भी जा चुका है।: