Home » पाकिस्तान में फिर बड़ा बम धमाका, यूसी चेयरमैन सहित 7 लोगों की हुई मौत! जानें क्या हुआ?

पाकिस्तान में फिर बड़ा बम धमाका, यूसी चेयरमैन सहित 7 लोगों की हुई मौत! जानें क्या हुआ?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली:  पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजगुर जिले सोमवार रात बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने एक गाड़ी में विस्फोट कर 7 लोगों की हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में बलगतार यूनियन काउंसिल के चेयरमैन इस्तियाक याकूब की मौत होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने यह हमला शादी समारोह से लौट रहे एक वाहन को निशाना बनाते हुए किया जिसमें इस्तियाक याकूब की मौत हो गई। विस्फोट इतना बड़ा था कि लोगों के चिथड़े उड़ गए।

क्षत-विक्षत शवों की पहचान करना भी मुश्किल

विस्फोट के बाद शवों की हालत ऐसी हो गई थी कि उनकी पहचान करने में काफी मुश्किल हुई। काफी मशक्कत के बाद 4 शव की ही पहचान हो सकी। बाकी की पहचान चल रही है। हालांकि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। जांच एजेंसियों को शक है कि इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन फ्रंट (BLF) का हाथ है। क्योंकि इससे पहले भी इस संगठन ने 2014 में इसी तरीके से आतंकी हमला किया था, जिसमें इश्तियाक याकूब के पिता याकूब बलगात्री की मौत हो गई थी। उस दौरान प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

READ ALSO : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, बाराबंकी में ट्रेन को बनाया निशाना, कोच के शीशे टूटे

पिछले दिनों हुआ था बड़ा बम धमाका

पाकिस्तान में बम विस्फोट होना कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ बन चुका है। हर महीने इस तरह के आतंकी वारदात होते रहते हैं। पिछले महीनों ही पाकिस्तान के पेशावर के एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका हुआ था। जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 100 लोग घायल हुए थे। यह आत्मघाती तब हुई थी, जब लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। उस हमले में एक आत्मघाती ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था। उस वक्त मस्जिद में लगभग 500 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ रहे थे। आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीके तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।

Related Articles