नई दिल्ली : नए साल के पहले ही दिन LPG सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14-16 रुपये तक की कटौती की गई है। यह कटौती केवल 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर लागू होगी। किन शहरों में लोगों को कम कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध होंगे, आइए जानते हैं…
दिल्ली से लेकर मुंबई तक घटे दाम
वर्ष साल के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 14- 16 रुपये तक की कटौती की गई। यह कटौती 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई है। दिल्ली से लेकर मुंबई जैसे शहरों में लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पिछले वर्ष दिसंबर, 2024 में एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। यह छूट केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर पर मिलेगी, इसलिए घरेलू गैस उपभोक्ताओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी राहत
19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में अलग-अलग शहरों में 14- 16 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं यदि देखा जाए तो इससे केवल उन उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जो होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा आदि में कमर्शियल उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। घरेलू LPG गैस उपभोक्ताओं को इससे फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। घरेलू उपयोग के LPG गैस सिलेंडरों की कीमतें अभी स्थिर हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किस शहर में कितना हुआ रेट
19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की बात की जाए तो इसके अलग-अलग शहरों में इसके दामों में अलग-अलग दर से कटौती की गई है।
- दिल्ली में अब 19 किलो का एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 1804 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा। इसमें 14 रुपये 50 पैसे की कटौती की गई है। पिछले वर्ष यानी दिसंबर 2024 में सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये थी।
- मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये की कटौती की गई है। अब यह कमर्शियल गैस सिलेंडर 1756 रुपये पर उपलब्ध होगा। पहले इसकी कीमत 1771 रुपये थी।
- कोलकाता की बात की जाए तो इसमें 16 रूपये की कटौती के साथ अब यह कमर्शियल गैस सिलेंडर 1966 रुपये में उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा। पहले इसकी कीमत 1980.50 रुपये थी।
- पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत 2057 रुपये की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा। पटना में इससे पहले एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2072.5 रुपये थी।