Home » बड़ा सवाल : सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी या भारत में ही रहेगी ? जानिए, सरकार क्या कर रही विचार

बड़ा सवाल : सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी या भारत में ही रहेगी ? जानिए, सरकार क्या कर रही विचार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा गुलाम हैदर नेपाल के रास्ते से अवैध तरीके से भारत आयी थी। भारतीय वीजा लिए बगैर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते सीमा पार कर भारत आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ पूरी हो गई है। इसी बीच एक बड़ा सवाल यह है कि सीमा हैदर क्या भारत में रहेगी या फिर उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।

पूछताछ में हो रहे कई खुलासे

एटीएस की पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाला खुलासे भी हुए हैं। इससे जांच का दायरा और भी बढ़ गया है। मामला भारत-पाकिस्तान से सीधे जुड़ा होने के कारण संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच गहराई से की जा रही है। हर सवाल का जवाब जानने की कोशिश की जा रही है।

पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर ने क्या दिया बयान?

सीमा हैदर ने यूपी एटीएस को बताया है कि उनका भारत आने का एकमात्र मकसद सिर्फ अपने प्रेमी सचिन मीणा को पाना है। अपने प्यार को पाने के लिए उन्होंने क्या-क्या नहीं किया। अगर वे प्रेम नहीं करती तो भारत क्यों आती। इतना ही नहीं, सीमा हैदर ने पाकिस्तान में अपना मकान तक बेच दिया है। ऐसे में अब वह पाकिस्तान जाने को भी तैयार नहीं है। 4 जुलाई 2023 को नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर को विदेशी अधिनियम और आपराधिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया था। उसके बाद यूपी एटीएस सहित इससे संबंधित अन्य विभाग की टीम ने गहन पूछताछ की है।

गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद तय होगी आगे की दिशा

फिलहाल यूपी एटीएस की पूछताछ पूरी हो चुकी है। अब रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ले सकती है यह बड़ा निर्णय

सीमा हैदर दोबारा पाकिस्तान वापस लौटना नहीं चाहती है। उन्हे डर है कि अगर वह पाकिस्तान चली गई तो वहां उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है। वहीं, इधर भारत भी कड़ा कदम उठा सकता है। सूत्रों के अनुसार, सीमा हैदर पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि यह उतना आसान भी नहीं है। इसके लिए कई प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस पर फैसला लेने से पूर्व केंद्र सरकार को पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। क्योंकि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने का मामला दर्ज है। फिलहाल वह जमानत पर है।

जानिए, स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर ने क्या कहा

इस मामले में अभी कोई भी साफ-साफ कहने से बच रहा है। हालांकि, स्पेशल डीसी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सीमा हैदर ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था, जो गंभीर मामला है। उनके खिलाफ नोएडा के रबूपुरा थाने में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई चल रही है। इस मामले में यूपी एटीएस की पूछताछ पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अब देखने वाली बात है कि आगे क्या कार्रवाई होती है। क्या सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी या फिर भारत में ही रहेगी। यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

ऑनलाइन गेम के जरिये आये सम्पर्क में

प्रेमी सचिन मीणा व सीमा हैदर की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों की दोस्ती इस अंदाज में हुई है कि उसपर कई फिल्में बन जाएगी। चूंकि, मामला
सीधे पाकिस्तान से जुड़ा है इसलिए और भी दिलचस्प है। दरअसल, वर्ष 2020 में पब्जी गेम काफी मशहूर हुआ था और ये दोनों इसी गेम के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए। इसके बाद दोस्ती इतनी गहरी हुई कि वह प्यार में बदल गई। हालांकि, इस प्रेम कहानी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कोई इसे सच्चा प्रेम बता रहा है तो कोई साजिश करार दे रहा है। अब देखना है कि सही क्या है। पुलिस-प्रशासन जांच कर रही है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही सारे बिंदुओं पर सच्चाई सामने आ जाएगी।

जानिए कब क्या हुआ

– सन 2020 में सचिन मीणा व सीमा हैदर एक-दूसरे के संपर्क में आए।
– 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल चली आई।
– सचिन मीणा भी 10 मार्च को सीमा हैदर से मिलने के लिए नेपाल पहुंचा था।
– 10 से 16 मार्च तक दोनों नेपाल के काठमांडू में साथ में रहे।
– 17 मार्च को सीमा पाकिस्तान चली गई।
– फिर 11 मई को सीमा अपने चारों बच्चों के साथ काठमांडू चली आई।
– 13 मई को वह गैरकानूनी तरीके से भारत आई। तब से वह रह रही थी।

Related Articles