स्पेशल डेस्क, मुंबई : देश के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का टीजर आउट हो गया है। इसमें सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम।
14 अगस्त को बिग बॉस OTT 2 जियो सिनेमा पर खत्म हुआ। टीवी की तरह ओटीटी पर भी सलमान खान ने ही शो को होस्ट किया। वहीं उसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर सलमान खान टीवी पर बिग बॉस सीजन 17 कब लेकर आएंगे। उनके चाहने वाले इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है।
बिग बॉस 16 का विनर
बिग बॉस टीवी की दुनिया का एक बेहद ही पॉपुलर रियलिटी शो है। ऑडियंस इस शो को काफी पसंद करते हैं। बात पिछले साल की करें तो 16वें सीजन का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम किया था, जबकि शिव ठाकरे रनरअप रहे थे।
फिल्मों की शूटिंग में बिजी है सलमान
दरअसल इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है जो कि दिवाली पर रिलीज होगी। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के खास मौके पर दर्शकों के बीच थिएटर में आने वाली है। इसके अलावा और भी कई फिल्में है जिनकी नवंबर में शूटिंग होगी। ऐसे में सलमान खान आने वाली फिल्मों पर ध्यान देना चाहते हैं।
इन कंटेस्टेंट पर निगाहें
बात करें इसके कंटेस्टेंट्स की तो इस बार कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें आदित्य नारायण, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, पूजा गौर, आवेज दरबार, अनुराग डोभाल, पलक पुरसवानी, केविन अल्मासिफर और महेश पुजारी का नाम भी शामिल है। हालांकि अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।

