Home » श्रावणी मेला में सबसे बड़ा वीवीआइपी कांवरिया : मंत्री

श्रावणी मेला में सबसे बड़ा वीवीआइपी कांवरिया : मंत्री

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक झारखंड के देवघर में विश्व का सबसे लंबा श्रावणी मेला का शुभारंभ हो चुका है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि दो महीना के मेला में आठ सोमवार है। लाखों भक्तों को सुलभ जलार्पण कराना चुनौती है।

सरकार ने घोषणा किया है कि दो महीना के मेला में सबसे बड़ा वीवीआइपी कांवरिया हैं। जिनको सुलभ और सुरक्षित दर्शन कराना है। मंत्री ने अपील किया सनातन मन से कांवरियों की सेवा करें।

ऐसी सुविधा दें कि सुखद अनुभूति लेकर जाएं। ताकि कांवरिया अगले साल देवघर आने का बार बार संकल्प लें।

जानकारी हो कि इस साल सावन के साथ मलमास भी लग रहा है। ऐसे में शासन और प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया है । मेला में वीआइपी पूजा और दर्शन नहीं होगा ।

मंदिर में शीघ्रदर्शनम की सुविधा होगी जिसमें कूपन का शुल्क पांच सौ रुपया तय किया गया है।

मेला में रात्रि 10:30 से सुबह सात बजे तक ही व्यवसायिक व मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश होगा। मेला के दौरान रविवार रात्रि से सोमवार रात्रि तक बड़े वाहनों का शहर में बिल्कुल प्रवेश नहीं होगा।

स्थानीय वाहनों के लिए भी रूट प्लान किया गया है। नो एंट्री जोन बनाया गया है। आवश्यकता होने पर इन रास्तों से सिर्फ एम्बुलेंस, अग्निशमन की गाड़ी ही जाएगी।

सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेला में 190 चिकित्सक और 750 चिकित्सा कर्मी को प्रिनियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने इस बार मेला में करीब 8700 पुलिस कर्मियों को मेला डयूटी में प्रतिनियुक्त किया है। लाठीधारी 6200 पुरुष आरक्षी व हवलदार और लाठीधारी 514 महिला आरक्षी को मेला डयूटी में तैनात किया जाएगा। 1080 सशस्त्र पुलिस कर्मियों तैनात होंगे। 726 पुलिस पदाधिकारी, 120 पुलिस निरीक्षक रहेंगे।

READ ALSO : ODISHA: श्रम मंत्री शारदा नायक ने किया निर्माण श्रमिकों की स्थिति का लिटमस टेस्ट: ईएसआई अस्पताल से लेकर कंस्ट्रक्शन साइट तक का किया दौरा, मजदूरों से सीधे किया संवाद

मेला में तैनात इन सुरक्षा कर्मी और पदाधिकारियों की मानीटरिंग 42 डीएसपी व आइपीएस करेंगे।

दो बम निरोधक दस्ता, दो आंसू गैर दस्ता, दो एटीएस की टीम, दो आतंकवाद निरोधक दस्ता और दो खोजी कुत्ता का दस्ता हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।

डयूटी में सूबे के कई जिलों की पुलिस के अलावा अपराध अनुसंधान विभाग, रेल पुलिस की टीम, विशेष शाखा की टीम, झारखंड पुलिस अकादमी, आइटीएएस, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के जवान व पदाधिकारी, आइआरबी, जैप, सीटीसी व पीटीसी की टीम, जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट, झारखंड जगुआर मेला डयूटी में तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी सक्रिय हो गयी है।

Related Articles