पटना : बिहार बंद का असर राज्य भर में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर रोक की मांग को लेकर महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बंद के समर्थन में राजद (RJD) कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं। बंद के दौरान कई जिलों में रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया है।
RJD Protest Bihar : दरभंगा में नमो-भारत ट्रेन रोकी, गांधी सेतु जाम
दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नमो-भारत ट्रेन को रोक दिया। हाथों में झंडा-बैनर लिए प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर खड़े होकर आवागमन बाधित कर दिया। वहीं, हाजीपुर में गांधी सेतु को जाम कर दिया गया, जिससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
पटना, पूर्णिया, जहानाबाद और मनेर में भी विरोध प्रदर्शन
पटना के मनेर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनएच-30 को जाम कर दिया, जिससे राजधानी को उत्तर भारत से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गया।
दानापुर में आगजनी कर प्रदर्शन किया गया।
जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर पटना-गया रेल मार्ग को बाधित किया गया, जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
पूर्णिया और हाजीपुर में भी आरजेडी समर्थकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
RJD Protest Bihar : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी करेंगे सड़कों पर प्रदर्शन
बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं। राहुल गांधी दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए हैं और उनके साथ तेजस्वी यादव भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे। दोनों नेता चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी पटना पहुंचने के बाद गोपाल खेमका के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई है।
RJD Protest Bihar : सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
राज्य सरकार ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। रेलवे ट्रैक और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन की निगरानी में सभी घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।

