Home » Bihar Niyojit Shikshak: नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, शिक्षक अब सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन भी दे सकेंगे, मिलेंगे पांच मौके

Bihar Niyojit Shikshak: नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, शिक्षक अब सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन भी दे सकेंगे, मिलेंगे पांच मौके

by Rakesh Pandey
Bihar Niyojit Shikshak
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, पटना : Bihar Niyojit Shikshak: बिहार के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत मिल गई है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से नियोजित शिक्षकों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया गया है कि अब नियोजित शिक्षकों को तीन की जगह पांच बार सक्षमता परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया कि नियोजित शिक्षकों को तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। आपको बता दें कि नियोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से लिखित एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे।

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी जो भी कठिनाई थी, उसमें ऑनलाइन परीक्षा की समस्या थी। बहुत शिक्षक जो पुराने थे, उन्हें इसे लेकर आपत्ति थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से सरकार ने जो तीन परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, उसके अलावा दो और लिखित परीक्षा का मौका दिया जाएगा। यानी तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन का मौका मिलेगा। इस तरह अब कुल पांच परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

बिहार की शिक्षा में काफी सुधार (Bihar Niyojit Shikshak)

वहीं, बिहार में शिक्षा की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। राज्य में शिक्षा की स्थिति में व्यापक सुधर हुआ है। साथ ही नए स्तर पर बहाली की प्रक्रिया भी जारी है। इससे शिक्षकों की रिक्ति भी दूर हो रही है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से राज्य के विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे लाखों नियोजित शिक्षकों को अब पांच मौकों में सक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए उनकी प्रमुख मांग ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन परीक्षा की थी। ऐसे में उन्हें अब दो बार ऑफलाइन परीक्षा का अवसर मिलेगा।

केके पाठक ने पहले ही दिलाया था 5 बार एग्जाम का भरोसा

बीते दिनों सीतामढ़ी स्थित डायट भवन के निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने सरल सवाल पूछने और तीन बार की जगह पांच बार मौका देने का भरोसा दिलाया था। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को रिफ्रेश करने के लिए सक्षमता परीक्षा कराने की बात कही गई है। हर छह महीने पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

Related Articles