पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार महागठबंधन के नेता शिक्षा विभाग द्वारा लिये जा रहे फ़ैसले के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार पर हमलवार है। मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बदलाव की बता कही थी।
Bihar School Timings- सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में प्रभावी होगी
जिला आयुक्त द्वारा स्कूलों के समय में किया गया बदलाव तीन जिलों-सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में प्रभावी होगा। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के पत्र के आलोक में शैक्षणिक अवधि में बदलाव किया गया है। आयुक्त ने उक्त तीनों जिलों के डीएम को भेजे पत्र में कक्षा 1 से 8 तक के लिए संचालन समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक और कक्षा 9 से 12 तक के लिए सुबह 9:30 बजे तक 4:00 बजे तक निर्धारित किया है।
Bihar School Timings- शिक्षक पूर्व निर्धारित समय पर ही आएंगे
कमिश्नर ने कहा कि कक्षा एक से तीन और आठ तक के बच्चों के लिए संचालित मिशन दक्ष और कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं इसी अवधि में संचालित की जाएंगी। हमें इस समय सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
आपको याद दिला दें कि शिक्षा विभाग के स्तर पर हाल ही में पब्लिक स्कूलों का कार्य समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। इस समय शिक्षक और बच्चे स्कूल आते हैं। जारी पत्र में आयुक्त ने यह भी बताया कि शिक्षक पूर्व निर्धारित समय पर ही स्कूल जायेंगे और वापस आयेंगे।
READ ALSO : JCECEB : पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू 21 मार्च अंतिम तिथि