Home » एग्जाम देने जा रहे दो इंजीनियरों की बाइक कार से टकराई, दोनों की मौत

एग्जाम देने जा रहे दो इंजीनियरों की बाइक कार से टकराई, दोनों की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां में एनएच-31 पर मंगलवार को सुबह में छह बजे सड़क दुर्घटना में दो इंजीनियर की मौत हो गई। दोनों युवक सिविल डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा देने के लिए हजारीबाग जा रहे थे।

इसी दौरान उनक बाइक कार से टकरा गई। मरने वाले दोनों युवक जोहित कुमार (23), पिता घनश्याम राम और मिस्टर आलम (23 वर्ष), पिता इम्तियाज आलम हैं। दोनों जयनगर प्रखंड के ग्राम सांथ के रहनेवाले थे और कोडरमा के इंजीनियरिंग कॉलेज आरआइटी से 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी।

जोहित रेलवे की एक एजेंसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था, वहीं मिस्टर आलम भी किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों का परीक्षा केंद्र हजारीबाग स्थित टीसीएस में था, जहां जाने के लिए दोनों बाइक से जा रहे थे।

जोहित कुमार की मां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयनगर में रसोईया का काम करती है। पिता तमिलनाडु में वाहन चलाते हैं। मिस्टर आलम उर्फ मोहसिन आलम के पिता चेन्नई में मजदूरी का काम करते हैं।

चंदवारा पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना के बाद कोडरमा सदर अस्पताल में जयनगर के सैकड़ों लोग जुटे गए हैं।

READ ALSO : दिल्ली पुलिस: स्पेशल सेल की कार्रवाई, पकड़े 3 ISIS आतंकी, दो का ताल्लुक झारखंड से

Related Articles