नई दिल्ली : Biopic Dancing Queen Sapna Chowdhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों का तो हर कोई कायल है। वह जब स्टेज पर आती हैं, तो बच्चे सो लेकर बूढ़े तक सब उनके ताल में ताल ठोकने को तैयार हो जाते है। सपना ने महज 33 साल की उम्र में बुलंदियों को छूआ है। इस सफलता को देखने के बाद मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट अपनी प्रोटेगे विनय भारद्वाज के साथ मिलकर सपना चौधरी की अनोखी और प्रेरक कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की पहले करने जा रहे हैं। यह पहल शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा।
“मैडम सपना” इस फिल्म का नाम दिया गया है। यह वही स्टूडियो है जिसने सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो “पहचान” और खेल-ड्रामा फिल्म “हुकुस-बुकुस” (जिसमें दार्शिल सफारी और अरुण गोविल ने अभिनय किया है) जैसी सराहनीय परियोजनाएं प्रस्तुत की हैं और सफल भी रही है।
फिल्म “मैडम सपना” में हरियाणा की सड़कों से लेकर कांस के चमकते रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का सफर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में उनकी जिंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानियों को दिखायी जाएगी। यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।
इस बारे में जानकारी देते हुए महेश भट्ट ने कहा कि सपना चौधरी की कहानी केवल एक महिला की निजी जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का प्रतीक भी है। यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी एक अलग पहचान बनाने की हिम्मत रखती है।
वहीं, विनय भारद्वाज ने कहा कि हमें सपना चौधरी की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का अवसर मिला है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसको जल्द ही बड़े पर्दे पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपना का हरियाणा के एक छोटे से गांव की ऑर्केस्ट्रा डांसर से लेकर राष्ट्रीय आइकन बनने तक की यात्रा अद्वितीय है। यह फिल्म हरियाणवी संस्कृति, संगीत और वहां की जीवंतता का एक जश्न होगी।” फिल्म में हरियाणवी सिंगर और डांसर की शानदार प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें “लौंडा डांस” और ऑर्केस्ट्रा डांसर की रंगीन जीवनशैली का दिलचस्प चित्रण होगा।