Home » BJP ‘Bengal Bandh’ : कोलकाता रेप केस के विरोध में बीजेपी का आज ‘बंगाल बंद’, ममता सरकार ने कहा- जो आज आफिस नहीं आएगा, देना होगा जवाब

BJP ‘Bengal Bandh’ : कोलकाता रेप केस के विरोध में बीजेपी का आज ‘बंगाल बंद’, ममता सरकार ने कहा- जो आज आफिस नहीं आएगा, देना होगा जवाब

by Rakesh Pandey
BJP 'Bengal Bandh'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : BJP ‘Bengal Bandh’ : कोलकाता के आरजी (राधा गोविंद) कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले को लेकर सियासत तेज है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर सूबे की ममता बनर्जी सरकार है। इस मुद्दे पर बीजेपी सीएम ममता बनर्जी को घेरने में जुटी है।

इसी बीच बीजेपी ने आज यानी 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है, जिसमें बीजेपी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने की कोशिश करेगी। ये बंद मंगलवार को राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च में हिस्सा लेने वालों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। बीजेपी का आरोप है कि ममता सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखा है, जिसमें छात्रों को रिहा करने की मांग की है।

हालांकि, ममता बनर्जी सरकार ने इस बंद की इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों से बीजेपी के बंद का समर्थन नहीं लेने की अपील की है। सरकार ने नोटिस जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारियों को दफ्तर आना है। कोई भी छुट्टी, कैजुअल लीव सैंक्शन नहीं की जाएगी। अगर कोई दफ्तर नहीं आएगा तो उसे ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया जाएगा।

BJP ‘Bengal Bandh’ :  जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

कोलकाता कांड पर ममता सरकार घिरती जा रही है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार हो गई हैं। वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि हम भी चाहते हैं कि न्याय मिले, लेकिन अब सब कुछ सीबीआई के हाथ में है।

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस संगीन अपराध के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। इसके साथ ही बीते दिनों नबन्ना अभियान के तहत हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे हुए थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की गई। इस दौरान 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। पुलिस ने 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और कोलकाता के अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज किए।

BJP ‘Bengal Bandh’ :  पुलिस-पब्लिक के बीच संग्राम की स्थिति रही

कोलकाता की सड़कों पर कल 27 अगस्त को पुलिस और पब्लिक के बीच संग्राम जैसी स्थिति रही। इस दौरान सड़क पर जो कुछ दिखा, उस पर बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि लोकतंत्र के लिए इससे खराब कुछ भी नहीं हो सकता था। लोग तिरंगे के साथ इंसाफ मांगने को लेकर नारे लगा रहे थे, लेकिन ममता सरकार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार और राष्ट्रीय भावना के साथ खिलवाड़ कर रही थी। वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिल्ली चलो का नारा दिया था, लेकिन यहां के लोग जस्टिस के लिए नबन्ना चलो का नारा दे रहे हैं। जंगलराज, गुंडाराज लोगों के दिलों दिमाग से खत्म होना चाहिए। बंगाल को एक पीसफुल स्टेट बनना चाहिए।

इसके साथ ही राज्यपाल ने ये भी कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोगों को करने देने चाहिए, जिसकी इजाजत भी राज्य सरकार ने नहीं दी। ऐसा जान पड़ता है कि सरकार क्रिमिनल्स को प्रोटेक्ट कर रही है और प्रदर्शनकारियों पर हमला कर रही है। इन हत्यारों के खेल को रोकें। बंगाल के लोग न्याय, न्याय और सिर्फ न्याय चाहते हैं। वहीं बंगाल की जनता तैयार है। हम इस पर काबू पा लेंगे।

BJP ‘Bengal Bandh’ :  सीएम ममता बनर्जी ने कहा

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस अपनी बहन को समर्पित करती हूं, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मौत हो गई थी, उसके लिए हमने शोक व्यक्त किया था। उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं, जिसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित करके मार डाला गया और जो शीघ्र न्याय की मांग कर रही है, साथ ही देश भर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रति संवेदनाएं हैं, जिनके साथ इस तरह के अमानवीय कृत्य किए गए हैं। क्षमा करें।

वहीं छात्रों, युवाओं की एक महान सामाजिक भूमिका होती है। समाज और संस्कृति को जागृत रखते हुए एक नए दिन का सपना देना और नए दिन के उज्ज्वल संकल्पों से सभी को प्रेरित करना छात्र समाज का कार्य है। आज मेरी उन सभी से अपील है कि इस प्रयास में प्रतिबद्ध रहें। मेरे प्यारे राज्य वासी अच्छे रहें, स्वस्थ रहें, उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें।

Read Also-जमशेदपुर में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान पथराव, डीएसपी समेत तीन थानेदारों ने संभाला मोर्चा

Related Articles