देवरिया: भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को फोन पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी दो दिन पहले हुई एक कॉल की जांच के बाद संभव हुई, जिसमें एक पत्रकार को कॉल कर विधायक और पत्रकार दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
चार टीमें की गईं थी गठित
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार टीमों का गठन किया। जांच में पता चला कि आरोपित युवक रोहित यादव, ग्राम सोनाडी, थाना भलुअनी, देवरिया का निवासी है।
कोतवाली में वादी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उसे रविवार को सोनाडी गांव से गिरफ्तार कर लिया।
धमकी देने के पीछे क्या उद्देश्य, पता लगा रही पुलिस
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि धमकी देने के पीछे क्या उद्देश्य था और कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं था।