Home » EKLAVYA TRAINING SCHEME : भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने एकलव्य प्रशिक्षण योजना पर उठाए सवाल, झारखंड सरकार से मांगा जवाब

EKLAVYA TRAINING SCHEME : भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने एकलव्य प्रशिक्षण योजना पर उठाए सवाल, झारखंड सरकार से मांगा जवाब

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड में भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना पर हेमंत सरकार से जवाब मांगा। भाजपा ने आरोप लगाया कि इन योजनाओं के लिए स्वीकृत 350 करोड़ का बजट अब तक जारी नहीं किया गया है। जबकि इन योजनाओं का उद्देश्य झारखंड के 35,000 छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आर्थिक सहायता प्रदान करना था।अजय साह ने कहा कि अक्टूबर 2023 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दो अहम टेंडरों एकलव्य प्रशिक्षण योजना और मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का अब तक कोई प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हुआ है। इन योजनाओं के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, जेपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंक पीओ और एसएससी जैसी परीक्षाओं के लिए कोचिंग मुहैया कराने की योजना थी। इसके साथ ही छात्रों को हर महीने 2500 की आर्थिक सहायता भी देने का प्रावधान था।

डेढ़ साल पहले बजट को मिली थी मंजूरी

अजय साह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन योजनाओं के लिए बजट मंजूरी के डेढ़ साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या छात्रों के लिए निर्धारित फंड किसी अन्य योजना में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी पूछा कि क्या ये योजनाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं या आगामी बजट में इन्हें फिर से लागू किया जाएगा।

छात्रों का भविष्य होगा प्रभावित

बीजेपी प्रवक्ता अजय साह ने चेतावनी दी कि अगर मार्च तक ये योजनाएं शुरू नहीं की गईं तो ये केवल कागजी दस्तावेजों तक ही सीमित रह जाएंगी। हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि शिक्षा से संबंधित योजनाओं को राजनीतिक विवादों से दूर रखते हुए जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि छात्रों का शैक्षिक भविष्य सुरक्षित रह सके। प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक भी उपस्थित थे।

Read Also- Water Plant : बागबेड़ा में जल संकट के खिलाफ बड़ा आंदोलन, रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी

Related Articles