Home » बीएमडब्ल्यू का ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत कार से भी ज्यादा

बीएमडब्ल्यू का ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत कार से भी ज्यादा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : BMW Electric Scooter : बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आज भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। वहीं बीएमडब्ल्यू सीई 04 टाटा नेक्सन ईवी के बेस वेरिएंट से ज़्यादा कीमत वाला यह स्कूटर कंपनी का भारत में डेब्यू करने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट के तहत लाया जा रहा बीएमडब्ल्यू सीई 04 सितंबर 2024 से उपलब्ध होगा। इस स्कूटर को पहली बार दिसंबर 2022 में भारत में प्रदर्शित किया गया था और आखिरकार इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

BMW Electric Scooter : बीएमडब्ल्यू सीई 04 की कीमत और उपलब्धता

बीएमडब्ल्यू सीई 04 की कीमत 14.90 लाख रुपये रखी गई है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरअब खुल गए हैं और डिलीवरी सितंबर 2024 में शुरू होगी। वहा स्कूटर दो रंग के विकल्पों में उपलब्ध है नीला और सफेद।

BMW Electric Scooter : क्या बीएमडब्ल्यू सीई 04 की विशेषताएं

बीएमडब्ल्यू सीई 04 एक फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती है और इसमें एक बॉक्सी डिज़ाइन है। वहीं इसमें 15 इंच के पहिये हैं, जो भारतीय सड़कों पर तुलनात्मक रूप से आरामदायक सवारी प्रदान करेंगे। 231 किलोग्राम के कर्ब वज़न के साथ, सीई 04 भारी है।

बीएमडब्ल्यू सीई 04 एक 15केडबल्यू परमानेंट-मैग्नेट लिक्विड-कूल्ड सिंक्रोनस मोटर से लैस है जो 31केडबल्यू की पावर और 62एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं स्कूटर 0 से 50 की रफ्तार सिर्फ 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

BMW Electric Scooter :130 किलोमीटर तक ले जाएगी एक बार की चार्जिंग

इसके साथ ही बता दें कि बीएमडब्ल्यू सीई 04 में 8.5 केडबल्यूएच की बैटरी है, जिसके 130 किमी तक चलने का दावा किया गया है। स्कूटर दो चार्जर के साथ आता है – एक 2.3केडबल्यू का चार्जर जो 4 घंटे 20 मिनट में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है और दूसरा महंगा 6.9केडबल्यू का चार्जर जो 1 घंटे 40 मिनट में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।

BMW Electric Scooter : फ्लोटिंग सीट का मिलेगा अनुभव

इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइटिंग और फ्लोटिंग सिंगल सीट दी गई है। इसकी 10.25 इंच टीएफटी कलर स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है। सीई 04 की इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बिक्री की जा रही है। विदेश में इसका प्राइस लगभग 11,795 डॉलर का है। सीई 04 की लंबाई दो मीटर से अधिक की है और इस वजह से यह मेक्सी-स्टाइल स्कूटर जैसा दिखता है। हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने देश में इलेक्ट्रिक कार आई5 को लॉन्च किया था। इसका प्राइस लगभग 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसका टॉप-एंड M60 xDrive वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। वहीं इसे कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट के तौर पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 में 83.9 केडबल्यू का बैटरी पैक है।

Related Articles