Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चांडिल कॉलेज के छात्र बादल सिंह (21) की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार सुबह चिमटा गांव के पास उस वक्त हुआ, जब तीनों युवक बाइक से हाथी खेदा मंदिर पूजा करने जा रहे थे।
तीनों युवक सरायकेला खरसावां जिले के चिलयामा गांव (नीमडीह थाना क्षेत्र) से बाइक पर सवार होकर मंदिर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे बादल सिंह की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और एमजीएम अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल अन्य दो युवकों रवि रजत और मदन सिंह का इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक से मंदिर जा रहे थे। लेकिन एक तेज रफ्तार और लापरवाह टेंपो चालक ने उनके जीवन को झकझोर दिया। घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है और वह जांच में जुट गई है।
Read also Jamshedpur drowning incident : बाबूडीह स्वर्णरेखा घाट पर डूबे दूसरे किशोर का भी शव बरामद