Bokaro : बोकारो में रविवार की रात पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र में हुई निर्मम हत्या के मामले में शव की पहचान हो गई है। मृतक का नाम धनंजय कुमार है। वह हरला थाना क्षेत्र के ही शिवकालोनी का रहने वाला था। वह आटो चला कर अपने परिवार का पेट पालता था। बदमाशों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी और शव हाईवे के किनारे फेंक दिया था। सोमवार को सुबह पुलिस ने शव बरामद किया था।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस जघन्य अपराध की तह तक जाने के प्रयास में जुट गई है। फिलहाल पुलिस को अब तक इस घटना में किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि इलाके में मुखबिरों का जाल फैला दिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं धनंजय की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी। हत्या की वजह की तलाश की जा रही है। शहर में हाईवे की तरफ जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं। ताकि कहीं धनंजय किसी के साथ दिख जाए तो घटना का सुराग हाथ लग सके।
गौरतलब है कि रविवार को ही पिंडराजोड़ा के बहादुरपुर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ईंट-भट्ठा मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उस मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि सोमवार को यह दूसरी हत्या हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल हैm