गिरिडीह : गिरिडीह के शिवम आयरन एंड स्टील फैक्ट्री के समीप सोमवार को एक मजदूर का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान जाम्बाद गांव निवासी अरुण मरिक के रूप में हुई है, जिनका घर फैक्ट्री के पास ही स्थित था। फिलहाल मृतक की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान फर्नीस गैस रिसाव के कारण मौत का आरोप लगाया और शव के साथ फैक्ट्री के मेन गेट पर जाम कर दिया। इस पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटवाया।
फैक्ट्री प्रबंधन के अजय चौधरी ने मृतक की मौत के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मृतक शराब के नशे में था और ड्यूटी करने के बाद घर जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अरुण मरिक पिछले कुछ सालों से शिवम स्टील फैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नीस डिवीजन में कार्यरत था, लेकिन सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत की सच्चाई का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
Read Also: Jamshedpur Crime : गोड़गौड़ा से दो बदमाश गिरफ्तार, घटना को देने जा रहे थे अंजाम
Worker Found Dead, Shivam Steel, Giridih Factory, Death Investigation, Arun Marik, Gas Leak Allegations]
Shivam Steel Factory, Worker Death, Giridih, Arun Marik, Gas Leak Allegations, Police Inquiry,


