Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिले में एटीएम कार्ड फंसने के बहाने लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। माराफारी थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे गिरोह की कार्यप्रणाली का खुलासा किया।
मामला 22 जून का है, जब मखदुमपुर निवासी मो. मुर्तजा अंसारी बैंक ऑफ इंडिया, सिवनडीह शाखा के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उनका कार्ड मशीन में फंस गया। परेशान होकर उन्होंने एटीएम पर लिखे एक फर्जी नंबर (9204545763) पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को इंजीनियर बताया और झांसा देकर उनके खाते से करीब 3 लाख 87 हजार 999 रुपये निकाल लिए।
बिहार और कोडरमा से जुड़े ठगी के तार
शिकायत मिलने के बाद माराफारी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह एक सुनियोजित साइबर अपराध था, जिसके तार दूसरे राज्यों से जुड़े थे।
जांच में पता चला कि कोडरमा के लक्ष्मण कुमार ने अपना मोबाइल सिम, पासबुक और एटीएम कार्ड सूरज कुमार को दिया था। सूरज ने यह सारी जानकारी नवादा (बिहार) निवासी शशि शेखर को दी, जिसने इस ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 19 सितंबर को इन तीनों आरोपियों – शशि शेखर (नवादा), लक्ष्मण कुमार रजक (कोडरमा) और सूरज कुमार (कोडरमा) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।