Home » Bokaro Businessman murder : बोकारो के बहादुरपुर में व्यवसायी की हत्या, पसरा मातम

Bokaro Businessman murder : बोकारो के बहादुरपुर में व्यवसायी की हत्या, पसरा मातम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro (Jharkhand) : बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित मानटांड़ में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां अज्ञात लोगों ने 32 वर्षीय सुमित कुमार महतो की हत्या कर दी। सुमित कुमार, जो चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह के रहने वाले थे और ईंट भट्ठा व्यवसाय से जुड़े थे, का शव उनके ही घर से बरामद हुआ। इस सनसनीखेज हत्याकांड की खबर से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सुमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को युवक के शव के पास से खून से सना हुआ एक गमछा भी मिला है, जिसे एक महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हत्यारों और हत्या के motive के बारे में कोई जानकारी मिल सके।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

फिलहाल, सुमित कुमार महतो की हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि कोई ऐसा सुराग मिल सके जिससे हत्यारों की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि वे सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। इस घटना ने बहादुरपुर और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है और लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Articles