

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल ढोरी व बीएंडके एरिया की ट्रांस्पोर्टिंग सड़क भूमिगत आग के कारण खतरनाक होती (Coal Mining Impact) जा रही है। सीसीएल बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी के बारीग्राम एवं सीसीएल ढोरी एरिया के पांच नंबर धौड़ा स्थित कोल ट्रांस्पोर्टिंग हीरक रोड सोमवार को लगभग डेढ़ मीटर तक जमीन के नीचे धंस गई।

करीब तीस फीट तक लंबी सड़क एकाएक नीचे दब जाने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बावजूद इस रास्ते वाहनों का आवागमन जारी है और चालक रिस्क लेकर आ जा रहे हैं। इसके आस पास कई घर भी हैं, जहां लोग रहते हैं। इसकी सूचना सीसीएल के अधिकारियों के साथ विभाग को भी दे दी गई है लेकिन इसे लेकर अब तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है। भारी वाहन इस रास्ते से चलते रहे तो सड़क कभी भी जमींदोज हो सकती है।

हालांकि सूचना मिलते ही सीसीएल प्रबंधन ने आनन-फानन में उक्त स्थल पर मिट्टी डालकर इसको लेबल करा दिया है। बता दें कि इस मार्ग से कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगे सैकड़ों हाइवा व ट्रक निरंतर पांच नंबर फुसरो हीरक रोड होकर ही गुजरते हैं। फिलहाल एक महीने से छाई ट्रांस्पोर्टिंग बंद है। जानकारी के अनुसार सीसीएल मुख्यालय की टेक्निकल टीम को बुलाया गया था और टीम ने दबी सड़क का निरीक्षण किया है लेकिन फिलहाल कोई खास पहल नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार सीसीएल बीएंडके एरिया के बेरमो सीएम इंकलाइन (बीएसआइ) से भूमिगत कोयला उत्पादन किया जाता था जो विगत कई वर्षों से बंद है। लेकिन मुख्य सड़क के नीचे दोनों ओर आग लगी लगी हुई है। यहां शाम ढलते ही गैस के साथ आग की लपटें और धुंआ (Coal Mining Impact) बाहर निकलती है। बताया जाता है कि वर्षों पूर्व सीसीएल बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी का पुराना एक्सवेशन भी भूमिगत आग की चपेट में आ चुका है। आगलगी की घटना के बाद वहां उत्पादन कार्य में लगी कई मशीन, डंपर, हालपेक, डोजर आदि मशीन सहित सीसीएल का पेट्रोल पंप भी जमींदोज हो गया था।
पांच नंबर धौड़ा हीरक (कोल ट्रांस्पोर्टिंग) सड़क धंसने की जानकारी मिली है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन के द्वारा अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस सड़क को कटिंग कर हटाकर ओबी व सेंट डालकर पुनः कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा।
-रत्नेश्वर दास, पीडब्ल्यूडी अधिकारी
