Home » Bokaro News: बोकारो में दंपति की निर्मम हत्या से दहशत, कमरे में मिले दोनों के खून से लथपथ शव

Bokaro News: बोकारो में दंपति की निर्मम हत्या से दहशत, कमरे में मिले दोनों के खून से लथपथ शव

मृतक दंपति मूल रूप से गोमिया ब्लॉक के चतरो-चट्टी पंचायत के बड़की-चिदरी गांव के रहने वाले थे और जोशी कॉलोनी में किराये पर रहकर चाय दुकान चलाते थे।

by Reeta Rai Sagar
Bokaro crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला दिया। हरला थाना क्षेत्र स्थित जोशी कॉलोनी में चाय बेचकर जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतकों में महावीर साव और उनकी पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि चाय दुकान के पीछे वाले कमरे में दंपति संदिग्ध हालत में पड़े हैं। हरला थाना प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद आलम टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव खाट पर खून से लथपथ पाए गए। उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे और कमरा पूरी तरह बिखरा हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के दौरान लूटपाट की कोशिश भी की गई होगी।

जानकारी के अनुसार मृतक दंपति मूल रूप से गोमिया ब्लॉक के चतरो-चट्टी पंचायत के बड़की-चिदरी गांव के रहने वाले थे और जोशी कॉलोनी में किराये पर रहकर चाय दुकान चलाते थे।

मृतक के बेटे बैधनाथ साव ने बताया कि पड़ोसियों के फोन पर उन्हें घटना का पता चला। मौके पर पहुंचने पर कमरे में खून ही खून था और दृश्य बेहद डरावना था, जिसे देखकर परिवार सदमे में है।

थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या यह मामला धारदार हथियार से की गई योजनाबद्ध हत्या प्रतीत होता है। पुलिस तकनीकी जांच, फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया जाएगा।

Also Read: बोकारो में पेड़ से लटका मिला आईटीआई छात्र का शव, हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

Related Articles

Leave a Comment