Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिला स्थित गोमिया प्रखंड के ललपनिया घाटी में मंगलवार की रात दो बाइक के बीच टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल गांव के समीप ललपनिया घाटी के पास की बताई जाती है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया। इस दौरान दो युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

बीडीओ व सीओ ने दो घायलों को रेफर कराया
घटना की सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे गोमिया बीडीओ व सीओ ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से दो घायलों को बोकारो सदर अस्पताल रेफर कराया। जबकि तीसरे घायल का इलाज ललपनिया स्थित टीटीपीएस अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान तुलबुल निवासी रवि प्रसाद (38 ) और मंशु महली (16 ) के रूप में हुई है।
चार वर्षीय बच्चा सुरक्षित
जानकारी के अनुसार रवि प्रसाद अपने साथी दिलीप प्रजापति के साथ बाइक से ललपनिया लौट रहे थे। उसी दौरान मंशु महली अपनी बाइक से ललपनिया की ओर जा रहा था। वहां दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मंशु की बाइक पर सवार 4 वर्षीय बच्चा सड़क किनारे गिर गया। हालांकि, फिलहाल बच्चा सुरक्षित है।
सीओ ने की घटा की पुष्टि
वहीं, गोमिया के सीओ आफताब आलम ने बताया कि दो बाइकों के बीच टक्कर दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है।

