Home » Bokaro News : बोकारो में कंडेर मुख्य सड़क पर हाथियों ने ओमनी कार से खींचकर युवक को मार डाला

Bokaro News : बोकारो में कंडेर मुख्य सड़क पर हाथियों ने ओमनी कार से खींचकर युवक को मार डाला

Jharkhand Hindi News : सब्जी बेचकर घर लौट रहा था रामगढ़ का युवक, सड़क पर जमा था हाथियों का झुंड

by Mujtaba Haider Rizvi
Bokaro News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro News : बोकारो जिले के महुआटांड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हाथियों का आतंक देखने को मिला है। जिले के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र में हाथियों ने एक ओमनी कार को रोक लिया और फिर कार से एक युवक को खींचकर उसको मार डाला।

Bokaro News : सड़क पर झुंड बनाकर खड़े थे हाथी

घटना कंडेर मुख्य सड़क पर सिमर बेड़ा महतो टोला के पास की है। बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से हाथियों का आतंक है। इलाके के लोग दहशत में हैं। रविवार की रात को रामगढ़ का रहने वाला रविंद्र दांगी सब्जी बेचकर अपनी ओमनी कार से घर कंडेर लौट रहा था। सिमर बेड़ा महतो टोला के पास सड़क पर हाथियों का झुंड था। हाथियों ने जैसे ही कार को देखा नजदीक पहुंचकर हमला कर दिया। हाथियों ने कार के अंदर से रविंद्र दांगी को बाहर निकाला और खेतों की तरफ ले जा कर मार डाला। यही नहीं, हाथियों ने ओमनी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

लोगों ने रविंद्र को पहले ही किया था आगाह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविंद्र दांगी जब कार लेकर आगे बढ़ रहा था। तो पहले ही लोगों ने उसे आगे जाने से मना किया था। उसे बताया था कि आगे हाथी हैं। लेकिन लोगों की बातों को नजर अंदाज करते हुए रविंद्र दांगी आगे बढ़ गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार को मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Read Also- Bokaro Railway News : यात्रा करने से पहले पढ़ें यह खबर : आद्रा रेल मंडल में काम, कई ट्रेनें रद्द व आंशिक रूप से संचालित

Related Articles

Leave a Comment