

Bokaro (Jharkhand) : बोकारो पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नावाडीह थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का खुलासा कर दिया है। 17-18 अगस्त की रात बिरनी डाही गांव में धनेश्वर साहू के घर में हुई इस सनसनीखेज वारदात में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटा गया सामान और हथियार भी बरामद किए हैं।


बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ, बेरमो-तेनुघाट के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। टीम ने कई जिलों में छापेमारी की। 26 अगस्त को धनबाद के ईस्ट बसुरिया में एक स्कॉर्पियो को रोककर पूछताछ की गई, जिसमें सवार चार लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Bokaro Robbery Case Busted : गिरफ्तार अपराधीकर्मी
विक्रम कुमार (भूलीडीह, धनबाद), धर्मेन्द्र राय (गोविंदपुर, धनबाद), रवि कुमार महतो (ईस्ट बसुरिया, धनबाद), हासिम शेख (महुदा, धनबाद)।

इन अपराधकर्मियों से पूछताछ के बाद दो और आरोपी किशन पंडित (धनबाद) और मुकेश सोनार (बोदरो, नावाडीह) को भी गिरफ्तार किया गया। किशन पंडित के पास से हथियार बरामद हुए हैं, जबकि मुकेश सोनार पर लूटे गए जेवरात को गलाने का आरोप है।
Bokaro Robbery Case Busted : बड़ी मात्रा में हथियार और सामान बरामद
पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर एक स्कॉर्पियो वाहन (JH10C7-8189), एक सब्बल, 5 हजार रुपये नकद, 10 ग्राम सोना, 470 ग्राम चांदी, दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक कार्बाइन टाइप कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से विक्रम कुमार और हासिम शेख पर पहले भी डकैती और चोरी के कई संगीन मामले दर्ज हैं।
जांच में यह भी पता चला है कि यह गिरोह अक्टूबर 2024 में चिरूडीह गांव और जुलाई 2025 में धनबाद के ईस्ट बसुरिया में हुई डकैती में भी शामिल था। इस अभियान में बोकारो और धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
