बोकारो : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के दांतू गांव में शुक्रवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे (एनएच-23) पर डाकबंगला के पास हुई, जब एक बोलेरो कार ने खड़े ट्रेलर से टक्कर मार दी।
मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे
मृतक सभी रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सूतरी गांव के निवासी थे, जो अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों में सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10), पुत्री गुंजन कुमारी (7) और उनके गांव के ही निवासी सुजीत मुंडा (30) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कसमार बीडीओ और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से बातचीत के बाद सड़क जाम हटवाया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे रेफर कर दिया गया। बाकी दो घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मृतकों के परिवार में शोक की लहर
इस दुःखद घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया और वे एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।