Home » 4 लेयर सिक्योरिटी के बीच सलमान कर रहे सिकंदर की शूटिंग…

4 लेयर सिक्योरिटी के बीच सलमान कर रहे सिकंदर की शूटिंग…

लौरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद Bollywood Actor Salman Khan की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। सलमान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो चुके हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सिकंदर की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में है। बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बीच सलमान का शूटिंग करना, उनके फैंस को चिंतित कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद इंतजाम किया गया है।

चार लेयर में बढ़ी सिक्योरिटी

बता दें, एक्टर की सिक्योरिटी चार लेयर में की गई है। कुछ दिनों पहले ही सलमान सिकंदर की शूटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर के सेट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सलमान हैदराबाद में करीब एक महीने रहेंगे और सिकंदर के शेड्यूल को पूरा करेंगे। सलमान खान को पिछले कुछ महीने से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके बावजूद सलमान सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं।

हैदराबाद में हो रही शूटिंग

सिकंदर फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हो रही है। फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस की ये प्राथमिकता है कि सलमान को सेफ एंड साउंड माहौल मिले। इसके लिए यूनिट की ओर से सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। कुछ दिनों पहले फलकनुमा पैलेस से शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए थे, इसी के बाद से पता लगा कि वहां सुरक्षा बेहद सख्त है।

Related Articles