पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 (BPSC TRE 3.0) के अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जैसे ही प्रदर्शनकारी “प्रतिबंधित क्षेत्र” में पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर लाठीचार्ज कर दिया।
CM आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मौके से सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी बलपूर्वक हटाया और कई प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि महिला उम्मीदवारों पर भी लाठीचार्ज हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
क्या है BPSC अभ्यर्थियों की मांग?
अभ्यर्थी BPSC TRE 3.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती के लिए 87,774 पदों का विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन केवल 66,000 अभ्यर्थियों के परिणाम जारी किए गए। इससे लगभग 21,000 सीटें खाली रह गई हैं।
रिजल्ट में दोहराव का आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रकाशित रिजल्ट में कई तरह की विसंगतियां हैं। एक ही उम्मीदवार का नाम तीन अलग-अलग सूचियों में दिख रहा है, जिससे मेरिट और चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस की सख्ती और अभ्यर्थियों का आक्रोश
इस लाठीचार्ज के बाद छात्र संगठनों और अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई की आलोचना हो रही है। प्रदर्शनकारी अब भी मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी जल्द से जल्द TRE 3.0 का पूरक परिणाम जारी करे।
Read Also: Bihar News : कटिहार में भीषण सड़क हादसा ; कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 की मौत, 2 घायल