Home » Bihar Election 2025 : रामजी गौतम का बड़ा ऐलान, बिहार की सभी 243 सीटों पर BSP अकेले लड़ेगी चुनाव

Bihar Election 2025 : रामजी गौतम का बड़ा ऐलान, बिहार की सभी 243 सीटों पर BSP अकेले लड़ेगी चुनाव

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Patna : बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बसपा बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा है कि पार्टी की रणनीति साफ है, “बिना समझौता किए, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है।”

गठबंधन से इनकार, सामाजिक न्याय पर फोकस

पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान रामजी गौतम ने कहा, “हमारी पार्टी गठबंधन की राजनीति में विश्वास नहीं करती। हमारा लक्ष्य है—सामाजिक न्याय और वंचितों को उनका हक दिलाना।” उन्होंने कहा कि अगर बिहार में बसपा की सरकार बनती है, तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बहन मायावती की गरीब-हितैषी योजनाएं बिहार में भी लागू की जाएंगी।

मायावती की योजनाओं को मिलेगा विस्तार

रामजी गौतम ने कहा कि बसपा हमेशा से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ती रही है। “अगर हमें मौका मिला, तो बिहार में भी वैसा ही शासन लाएंगे जैसा मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में दिया था।”

दो अहम कार्यक्रमों की घोषणा

इस दौरान रामजी गौतम ने दो महत्वपूर्ण आयोजनों की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 9 मई को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उसके बाद आगामी 26 जून को पटना के बापू सभागार में छत्रपति महाराज जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।

चिराग पासवान पर निशाना, बिहार में कानून-व्यवस्था पर चिंता

बसपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर चिराग पासवान बिहार की राजनीति में गंभीर हैं, तो उन्हें दलितों और गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार पर ध्यान देना चाहिए, न कि सिर्फ बयानबाजी करनी चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध बेलगाम है, और प्रशासन की पकड़ कमजोर हो गई है।

बसपा का उद्देश्य सिर्फ चुनाव नहीं, बदलाव की लड़ाई

इस दौरान बसपा नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि बिहार में समता, सामाजिक न्याय और दलित अधिकारों की पुनर्स्थापना करना है। पार्टी अब एक मजबूत विकल्प के रूप में बिहार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर बसपा के कई नेता उपस्थित थे। इममें केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, संगठन के नेता अभिमन्यु कुशवाहा और साजिद हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles