सेंट्रल डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2025 में नए टैक्स बिल का ऐलान किया है, जो अगले सप्ताह से लागू होगा। हालांकि, यह ऐलान शेयर बाजार को पसंद नहीं आया और इसके बाद बाजार में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 111.15 अंक गिरकर 23,397.25 पर आ गया। वहीं, सेंसेक्स भी 300 अंक से ज्यादा गिरकर 77,193.22 पर कारोबार कर रहा है।
ये शेयर गिरे
गिरने वाले शेयरों की बात करें तो फाइव स्टार बिजनेस 5 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज 1 फीसदी, इंडियन बैंक 1 फीसदी, नैल्को 2 फीसदी और हीरोमोटोकॉर्प करीब 2 फीसदी शामिल हैं।
शेयर बाजार की शुरुआत
आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में हल्की शुरुआत देखने को मिली। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 77,637.01 पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 23,528.60 के स्तर पर शुरू हुआ। हालांकि, शुरुआती समय में बाजार में दबाव देखा गया, लेकिन बाद में बाजार ने शानदार उछाल लिया। निफ्टी 60 अंक बढ़कर 23,500 के ऊपर पहुंच गया, और सेंसेक्स में भी 200 अंकों की बढ़ोतरी हुई।
पीएसयू शेयरों में जोरदार तेजी:
जहां शेयर बाजार के अन्य हिस्सों में थोड़ी अस्थिरता देखी जा रही थी, वहीं सरकारी कंपनियों के शेयरों में खासा उछाल आया है। रेलवे, सड़क निर्माण और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।
RVNL में 5 फीसदी की तेजी आई है, IRB भी 5 फीसदी चढ़ा है, मझगांव डॉक, BDL और NHPC के शेयर भी तेजी पर हैं।
ये शेयर इस समय निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल
आज के बजट सत्र के दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों में भी जोरदार चढ़ाई देखी गई। इस ग्रुप की प्रमुख कंपनियां, जैसे अडानी पावर, अडानी ग्रीन और अडानी इंटरप्राइजेज ने अपनी शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का ध्यान खींचा।
अडानी पावर में करीब 4 फीसदी की बढ़त है, अडानी ग्रीन 3.52 फीसदी बढ़ा है, अडानी इंटरप्राइजेज में 2.46 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर के शेयर भी आज चढ़ते हुए नजर आए हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स:
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि बाकी के 21 शेयरों में तेजी आई। इसमें सबसे ज्यादा तेजी ITC Hotels के करीब 3 फीसदी की वृद्धि के साथ रही। वहीं, टाइटन के शेयर में मामूली गिरावट देखी जा रही है।
एनएसई के टॉप 50 शेयरों में ITC Hotels, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की उछाल आई है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकाॅर्प और विप्रो जैसे प्रमुख शेयर शामिल हैं।
सेक्टर-वार प्रदर्शन
बाजार के सेक्टरों की बात करें तो, आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है। रीयल सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल आई है, जो करीब 1 फीसदी चढ़ा है। इसके बाद FMCG, बैंकिंग और अन्य सेक्टर्स में भी बढ़त देखने को मिली है।
Read Also- Union Budget 2025 Update : मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय पर अब ZERO टैक्स