Home » हाटगम्हरिया में प्राचीन बुड्ढा महादेव शिवलिंग क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं में आक्रोश

हाटगम्हरिया में प्राचीन बुड्ढा महादेव शिवलिंग क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं में आक्रोश

दो सौ साल पुराने मंदिर में घटी घटना, ग्रामीणों ने की कठोर कार्रवाई की मांग

by Anand Mishra
Budhha Mahadev Temple Hatgamharia
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हाटगम्हरिया (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में कालीमाठी और रूईया के बीच नाला किनारे स्थित प्राचीन बुड्ढा महादेव मंदिर में सोमवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो शिवलिंग खंडित अवस्था में देखकर स्तब्ध रह गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।

पुजारी ने दी जानकारी, शिवलिंग का हिस्सा गायब

मंदिर के पुजारी मुन्ना गोप ने बताया कि जब वे सुबह की पूजा के लिए पहुंचे, तो शिवलिंग टूटा हुआ मिला। शिवलिंग का टूटा हुआ हिस्सा आसपास नहीं पाया गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोई चोर उसे उठा ले गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में जुट गए और घटना पर नाराजगी जताई।

पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

सूचना पर हाटगम्हरिया थाना प्रभारी टिंकु दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, समाजसेवी बैधनाथ गोप ने बताया कि यह मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है और पूरे इलाके की आस्था का केंद्र है। हर साल महाशिवरात्रि पर यहां हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना किसी जातीय या धार्मिक विवाद से प्रेरित नहीं लगती, बल्कि असामाजिक तत्वों की करतूत प्रतीत होती है।

आस्था पर चोट से आक्रोशित ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से पूरे गांव में गहरा दुख और गुस्सा है। महिलाएं मंदिर परिसर में भावुक होकर रो पड़ीं। ग्रामीणों ने कहा कि शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करना उनकी आस्था पर गहरी चोट है। अब गांव स्तर पर बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

शिकायत दर्ज, दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन

ग्रामीणों ने इस घटना की लिखित शिकायत हाटगम्हरिया थाना में दर्ज करा दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों का पता जल्द लगाया जाएगा और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।

मौके पर समाजसेवी और ग्रामीणों में सुमित गोप, भवानी शंकर गोप, अजीत गोप, कंचन कुमारी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।

Read Also: RANCHI NEWS: विधायक सीपी सिंह ने नगर प्रशासक को लिखा पत्र, त्योहारों को लेकर कर दी ये मांग

Related Articles