प्रयागराज : प्रयागराज के रसूलपुर मरियाडीह में माफिया अतीक अहमद के करीबियों द्वारा की गई 25 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग को पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने बुलडोजर से ढहा दिया। पीडीए के जोनल अधिकारी के निर्देश पर अवर अभियंता हाशमी की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई की गई। पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।
माफिया अतीक अहमद के करीबियों में से जैद खालिद और अन्य ने पीडीए से मानचित्र पास किए बिना ही अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी थी। दो बुलडोजरों के माध्यम से तीन घंटे से अधिक समय में इन भूखंडों की बाउंड्री को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई विरोध या बवाल नहीं हुआ।
इससे पहले, कौशांबी के सिराथू में भी राजस्व विभाग ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। अजुहा के मढ़ियामई रसूलपुर स्थित तालाब की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को मंगलवार को बुलडोजर से हटवाया गया। हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन नायब तहसीलदार अंकिता पाठक की समझाइश के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।