Home » 12 हजार के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री के घर में चली गोली, बेटे के पिस्तौल से उसी के दोस्त की हत्या

12 हजार के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री के घर में चली गोली, बेटे के पिस्तौल से उसी के दोस्त की हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के ठाकुरगंज के बेगरिया स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के जुआ खेलने के विवाद में मंत्री के बेटे विकास किशोर के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आकाश कुलहरि ने शुक्रवार की शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया माधोपुर वार्ड बेगरिया फरीदीपुर निवासी विकास श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। तीन आरोपियों अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ में तीनों ने घटना को स्वीकार किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपी लखनऊ के ही रहने वाले है।

केंद्रीय मंत्री के बेटे की थी पिस्तौल

हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल केंद्रीय मंत्री के बेटे विकास किशोर उर्फ आशू का है, जिसे बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लाइसेंस निरस्तीकरण के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा एक खोखा कारतूस, एक अदद डीबीआर सीसीटीवी, ताश के 52 पत्ते और दो हजार रुपये बरामद किये गये हैं।

इस तरह दिया घटना को अंजाम, सिर पर मारी गोली

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि जुआ खेलने से पहले सभी ने शराब पिया और जुआ खेलने के क्रम में विनय श्रीवास्तव करीब 12 हजार रुपये हार गया। कुछ समय बाद अंकित वर्मा, अजय रावत व शमीम के कहने पर जुआ बंद हो गया। सौरभ रावत और अरुण प्रताप मौके से जुए की रकम लेकर चले गये। उन्होंने कहा कि विनय इस बात को लेकर अजय, अंकित और शमीम से नाराज हो गया और यह आरोप लगाया कि उनलोगों ने योजनाबद्ध तरीके से जुए का खेल बंद करा दिया। फिर विवाद शुरू हो गया, इस पर तीनों आरोपी उत्तेजित हो गये और विनय से हाथापाई करने लगे। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मारपीट और खींचतान में विनय का शर्ट फट गया, इस पर वह आक्रामक हो गया। वाद-विवाद ज्यादा बढ़ गया और तब बेड पर तकिये के नीचे रखी हुई विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्तौल झपट कर अंकित ने निकाली और तीनों ने मिलकर विनय श्रीवास्तव को पकड़ लिया। अंकित ने उसके माथे पर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही विनय की मौत हो गयी।

मंत्री के बेटे घटना स्थल पर नहीं थे मौजूद – पुलिस

कुलहरि ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्‍त होते ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया और अपराध के दृश्य को सुरक्षित करते हुए फिंगरप्रिंट यूनिट, फील्ड यूनिट एवं श्वान दस्ते की मदद से वैज्ञानिक विधियों के द्वारा घटना का परीक्षण किया गया। अधिकारी ने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि चार टीमों का गठन कर उपरोक्त तीनों आरोपियों से पूछताछ की गयी तो यह जानकारी मिली कि घटना के पूर्व विनय, गिरफ्तार आरोपियों तथा दो अन्य सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी के साथ जुआ खेल रहा था। घटना के समय विकास किशोर मौजूद नहीं थे। वह शाम को ही चार बजे की उड़ान से दिल्‍ली चले गये थे। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की विधिवत छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से यह साक्ष्‍य प्राप्‍त हुए कि घटना के समय विनय, अजय रावत, अंकित वर्मा व शमीम वहां मौजूद थे। घटना के कुछ ही समय पहले सौरभ रावत एवं अरुण प्रताप वहां से जा चुके थे।

बेटे के बचाव में उतरे मंत्री और विधायक, कहा- बेटा दिल्ली में था

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटा इस समय दिल्ली में है। मंत्री की पत्नी और राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद क्षेत्र से विधायक जय देवी ने बताया कि जिस मकान में यह घटना हुई है। उस मकान की जमीन मेरे पति कौशल किशोर के नाम पर है, लेकिन अभी इस मकान की रजिस्ट्री नहीं हुई है। मैंने यह मकान अपने बेटे के लिए बनवाया था और वह वहां रहता था। मैं और सांसद वहां नहीं रहते हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री पत्रकारों ने पूछा कि ऐसी जानकारी मिली है कि घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल आपके बेटे के नाम पर है, इस पर उन्होंने कहा, वह घर हैं, विकास कल शाम की फ्लाइट से दिल्ली गया है और जब वह बाहर जाएगा तो पिस्टल अपने घर पर ही रखकर जायेगा। वह पिस्टल घर पर रखकर गया, पिस्टल कैसे किसी को मिली, पुलिस इसकी जांच कर रही है । ‘मैं मारे गये विनय के परिवार के साथ हूं और पुलिस से कहा गया है कि वह इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

पहले साथ खाना खाया फिर मार दी गोली – विकास

मृतक के भाई विकास श्रीवास्तव ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि विकास किशोर के घर पर अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम बाबा नामक व्यक्ति भी थे और वहां तीनों लोगों ने विनय के साथ खाना खाया। शिकायत के अनुसार, इसके बाद उनके बीच झड़प हुई और इसी दौरान गोली लगने से विनय की मौत हो गयी। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे भाई और मंत्री जी के बेटे विकास किशोर के बीच दोस्ती थी और विनय अक्सर उनके घर पर रुकता था और वहां खाना भी खाता था। कल चूंकि विकास बाहर गये थे, इसलिए वह वहीं रहने गये थे। श्रीवास्तव ने देर शाम बताया कि उनके भाई का यहां गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

READ ALSO : महाराष्ट्र के मराठा आरक्षण आंदोलन जिले में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक, जाने कैसे बढ़ा विवाद ?

योगी सरकार मे कोई सुरक्षित नहीं :सपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने एक बयान में कहा, उत्तर प्रदेश ऐसा प्रदेश बन गया है जहां आप कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री के घर पर हत्याएं हो रही हैं। यही नहीं हत्या केंद्रीय मंत्री के बेटे के रिवाल्वर से हो रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। भाजपा की सरकार में मंत्रियों के घर अब अपराध के अड्डे बन गए हैं और इनको लाइसेंस दिया है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने।

Related Articles