Home » Jamshedpur News : कदमा में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की हालत गंभीर

Jamshedpur News : कदमा में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की हालत गंभीर

पुलिस ने ट्रेस कर लिया है टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर, चालक की तलाश जारी

by Mujtaba Haider Rizvi
kadma aacident jamshedpur one youth injuredd
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा लिंक रोड पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए थे। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया।

बताते हैं किआदित्यपुर-1 श्रीनिधि अपार्टमेंट निवासी प्रतीक चौधरी और हरी ओम नगर रोड नंबर-5 निवासी आयुष यादव देर रात बाइक से घूमने निकले थे। इसी बीच मोड़ पर स्विफ्ट डिज़ायर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे में प्रतीक चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उनके सिर में गहरी चोट आई है और डॉक्टरों ने ब्रेन फ्रैक्चर की तसदीक की है। वर्तमान में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दूसरी तरफ, आयुष यादव को पैर, कमर और चेहरे पर हल्की चोट आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद वह घर चले गए। हादसे के बाद शिवम पाठक और उनके साथियों ने फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

Read also Jamshedpur Durga Puja : जमशेदपुर में दो अक्टूबर तक के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू, जानें क्या है दुर्गापूजा का नया यातायात रूट, कहां करनी है पार्किंग

Related Articles

Leave a Comment