एजुकेशन डेस्क, रांची: Jharkhand Police Constable| झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा (JCCE)-2023 के जरिए झारखंड पुलिस विभाग में 4,919 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया था। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं, वे 15 जनवरी 2024 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.gov.in पर जाकर झारखंड पुलिस आरक्षी भर्ती 2023-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2024 तय की गई है।
Jharkhand Police Constable: न्यूनतम योग्यता और सैलरी
झारखंड कांस्टेबल भर्ती में न्यूनतम योग्यता के अगर बात करें, तो वह दसवीं पास रखा गया है यानी अगर आप 10वीं पास हैं, तो इस पद के लिए अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही आपकी हाइट 160 सेंटीमीटर तथा चेस्ट 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इन पदों के लिए ग्रेड-3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में शामिल स्टेप्स
Jharkhand Police Constable
– स्टेज-1: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
– स्टेज-2: मेडिकल जांच
– स्टेज-3: लिखित परीक्षा
किन दस्तावेज की जरूरत
झारखंड पुलिस कांस्टेबल (Jharkhand Police Constable) भर्ती हेतु आवेदन करते समय और दस्तावेज सत्यापन के समय ये मुख्य दस्तावेज होना अनिवार्य है।
-10वीं की मार्कशीट
-अभ्यर्थी का आधार कार्ड
-जाति प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-अभ्यर्थी का फोटो और सिग्नेचर
-मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
-अन्य दस्तावेज जो अभ्यर्थी के लिए पत्र हो
जानें कैसे करना होगा आवेदन
सबसे पहले आपको झारखंड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाना है। (Jharkhand Police Constable) किसी अन्य वेबसाइट पर न जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट खुलने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना है। यहां से आपको नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें बताई गई सभी जानकारी अपने स्तर पर अवश्य पढ़नी है। आवेदन करने के लिए Apply Online Link पर क्लिक करना है।एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
अपने दस्तावेज और फोटो सिग्नेचर अपलोड करने हैं।कैटेगरी के अनुसार, आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना है। आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है, जो भविष्य में आपके काम आएगा। Jharkhand Police Constable