Home » Chaibasa Bank of India Scam : बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा में करोड़ों का घोटाला, पूर्व ब्रांच मैनेजर पर FIR, SAIL के खाते से फर्जीवा़ड़ा

Chaibasa Bank of India Scam : बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा में करोड़ों का घोटाला, पूर्व ब्रांच मैनेजर पर FIR, SAIL के खाते से फर्जीवा़ड़ा

* Jamshedpur Kadma Branch के वरीय प्रबंधक विश्वजीत कुमार की विशेष ऑडिट में हुआ खुलासा...

by Anand Mishra
Chaibasa Bank Of India Scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gua/Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। इस मामले में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु के खिलाफ करोड़ों रुपये के गबन का आरोप साबित होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वर्तमान शाखा प्रबंधक निलेश कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

विशेष ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शनिवार को बताया कि इस घोटाले का खुलासा जमशेदपुर के कदमा शाखा के वरीय प्रबंधक विश्वजीत कुमार द्वारा की गई विशेष लेखा परीक्षा रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में पाया गया है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के खाते से फर्जीवाड़ा कर दो करोड़ रुपये से अधिक राशि का गबन किया गया है।

सेल के खाते से निकाली थी रकम

जांच में पता चला कि 1 जुलाई 2021 को तत्कालीन गुवा शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के खाते से बिना किसी आदेश के 2 करोड़ 14 लाख 81 हजार 192 की राशि का अवैध रूप से पे ऑर्डर भुगतान किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह पूरी राशि अपने नियंत्रण में ले ली थी।

केस दर्ज, आरोपी शाखा प्रबंधक निलंबित

आरोप यह भी है कि 16 जनवरी 2023 को सुदीप सिंकु ने एसएआईएल की अनुमति के बिना धोखाधड़ी करके इस रकम को अन्नु देवी, मनोज निषाद, पुनामी बोदरा और कन्हैया कुमार साव जैसे लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दिया और बाद में इन खातों से पैसे निकाल लिए गए। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment