चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में सोहराय-बांदना पर्व के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखकर लौट रहे एक युवक की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सोमनाथ हेम्ब्रम उर्फ धोनी हेम्ब्रम, पिता सुरेन हेम्ब्रम, निवासी छोटा रायकमन गांव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात की है, जब सोमनाथ हेम्ब्रम अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच देखकर लौट रहा था। इसी दौरान छोटारायकमन गांव के ताड़ीसाई टोला से धानसारी जाने वाली मुख्य सड़क पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिससे सोमनाथ हेम्ब्रम की घटनास्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि सोमनाथ हेम्ब्रम का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने इस घटना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

