Home » Chaibasa Murder Case : फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच में जुटी : Youth killed in Chaibasa

Chaibasa Murder Case : फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच में जुटी : Youth killed in Chaibasa

by Rajeshwar Pandey
jamshedpur Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में सोहराय-बांदना पर्व के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखकर लौट रहे एक युवक की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सोमनाथ हेम्ब्रम उर्फ धोनी हेम्ब्रम, पिता सुरेन हेम्ब्रम, निवासी छोटा रायकमन गांव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात की है, जब सोमनाथ हेम्ब्रम अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच देखकर लौट रहा था। इसी दौरान छोटारायकमन गांव के ताड़ीसाई टोला से धानसारी जाने वाली मुख्य सड़क पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिससे सोमनाथ हेम्ब्रम की घटनास्थल पर मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि सोमनाथ हेम्ब्रम का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने इस घटना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Read Also- Jharkhand Damodar River : दामोदर नदी त्रासदी, कार्तिक स्नान में डूबे छह में से चार युवकों का शव मिला, 2 की तलाश जारी

Related Articles

Leave a Comment