Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल चाईबासा के ब्लड बैंक में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। मंझारी प्रखंड के सात वर्षीय थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे को कथित तौर पर एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने का आरोप लगाया गया है।
परिजनों ने इस मामले की शिकायत उपायुक्त और राज्य सरकार से की है। आरोप के अनुसार, यह घटना ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारी मनोज कुमार से जुड़ी है, जिन पर एक वर्ष पूर्व बच्चे की बुआ के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज हुआ था। यह केस वर्तमान में अदालत में लंबित है। जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि यह घटना बदले की भावना से की गई प्रतीत होती है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सिविल सर्जन ने शुरू की जांच, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार माझी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चे तक एचआईवी संक्रमण किस माध्यम से पहुंचा। अब तक बच्चे को चढ़ाए गए 29 यूनिट ब्लड डोनर की एचआईवी जांच की जा रही है। वहीं, झारखंड हाई कोर्ट ने भी मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव और सिविल सर्जन से जवाब मांगा है। सिविल सर्जन ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों में आक्रोश, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश और आम जनता में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर रोष देखा जा रहा है। लोगों ने कहा कि अगर अस्पतालों में ही ऐसी लापरवाही होगी, तो आम मरीजों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकेगी।


