Home » Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर माफिया की बड़ी साजिश बेनकाब, फर्जी चालान के सहारे हो रहा था अवैध परिवहन

Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर माफिया की बड़ी साजिश बेनकाब, फर्जी चालान के सहारे हो रहा था अवैध परिवहन

Chaibasa news in hindi: दोनों ट्रकों को झींकपानी थाना लाया गया और विधिवत जब्ती सूची तैयार कर खनन विभाग ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

by Rajeshwar Pandey
Fake challan used for illegal iron ore transport exposed in West Singhbhum, Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खनन विभाग की छापेमारी में दो ट्रक जब्त, ओडिशा का फर्जी चालान पकड़ा गया

राजेश्वर पांडेय/ चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में आयरन ओर की अवैध चोरी और उसके अवैध परिवहन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में खनन विभाग ने हाटगम्हरिया चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आयरन ओर से लदे दो ट्रकों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि उनके पास ओडिशा से जारी चालान है, लेकिन जब खनन विभाग ने दस्तावेजों की बारीकी से जांच की, तो हकीकत कुछ और ही निकली।

जांच में यह साफ हो गया कि ओडिशा का प्रस्तुत किया गया चालान फर्जी है। इसके बाद दोनों ट्रकों को झींकपानी थाना लाया गया और विधिवत जब्ती सूची तैयार कर खनन विभाग ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जिला खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हाटगम्हरिया क्षेत्र में आयरन ओर का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें यह बड़ा खुलासा हुआ।

खुलेआम चल रहा है आयरन ओर का अवैध धंधा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी और बड़ाजामदा जैसे अन्य खनन बहुल इलाकों में लंबे समय से अवैध खनन और परिवहन का धंधा फल-फूल रहा है। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता और मिलीभगत के आरोपों के बीच खनन विभाग की यह छापेमारी कई सवाल खड़े कर रही है। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में आयरन ओर माफिया बेखौफ होकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्राकृतिक संसाधनों की लूट में लगे हैं, जिन पर रोकथाम के लिए ठोस और लगातार कार्रवाई की जरूरत है।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी अवैध खनन का उठाया है मुद्दा

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन, बालू तस्करी, लकड़ी और नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। यह सब पश्चिमी सिंहभूम जिले को अवैध कारोबार का गढ़ बना रहा है।

फर्जी चालान पर हो रहा था कारोबार : खनन पदाधिकारी

पश्चिमी सिंहभूम जिला के खनन पदाधिकारी मेघराज टुडू ने कहा है कि आयरन ओर लदे दो गाड़ी पकड़ाई हैं, उसकी जांच की गई, तो गाड़ी में ओडिशा का चालान था। चालान देखने में फर्जीवाड़ा जैसा प्रतीत हुआ।
इसलिए हमने ओड़िशा से इसका सत्यापन किया। सत्यापन में चालान फर्जी निकला है। इसके बाद कार्रवाई के लिए हमने पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त को लिखा है। वहां से आदेश आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। चूंकि मामला फॉरेस्ट विभाग से भी जुड़ा है, इसलिए उपायुक्त के स्तर से फॉरेस्ट विभाग को इस मामले की सूचना चली गई है। वह भी जांच कर कार्रवाई करेगा।

अवैध खनन पर कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment