Home » Chaibasa Liquor Shop Theft : चाईबासा में शराब दुकान में चोरी, 15 हजार की शराब और नगदी चोरी

Chaibasa Liquor Shop Theft : चाईबासा में शराब दुकान में चोरी, 15 हजार की शराब और नगदी चोरी

Jharkhand Hindi News : चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा- सदर थाना पुलिस

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Liquor Shop Theft
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर के बीचोंबीच सदर थानांतर्गत टुगंरी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में चोरों ने सेंध लगा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शराब दुकान के पीछे वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का संबंध में संचालक गोविंद कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सुबह आकर जब दुकान खोलने आया तो देखा, तो पीछे वेंटिलेटर टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। जब इसकी जांच पड़ताल किया तो चोरों ने 15 हजार रुपए की शराब और करीब 40 हजार नगद रूपया पर हाथ साफ किया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग

यह घटना चाईबासा शहर में चोरी की दूसरी घटना है, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए। सदर थाना के प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।

Read Also- Chakradharpur Cold Death : प्लास्टिक ओढ़कर सोता था दंपत्ति, दोनों की मौत

Related Articles

Leave a Comment