Home » Chaibasa crime News : अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश, गाड़ी से कूदकर चंगुल से छूटी किशोरियां

Chaibasa crime News : अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश, गाड़ी से कूदकर चंगुल से छूटी किशोरियां

Jharkhand Hindi News : सांसद जोबा मांझी, पुत्र जगत मांझी के विधानसभा क्षेत्र में अपहरण और मानव तस्करी की घटनाओं पर नहीं लग रही लगाम। अपने साहस से बच निकलीं युवतियां।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सांसद जोबा मांझी व उनके पुत्र जगत मांझी के विधानसभा क्षेत्र में अपहरण व मानव तस्करी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला जब गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गोटाम्बा में दो किशोरियों ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकलने में सफलता पाई।

मौसेरी बहनें हैं दोनों किशोरियां

दोनों किशोरियां आपस में मौसेरी बहनें हैं और सोनुआ से अगवा किए जाने के बाद छोटा हाथी (TATA Ace) वाहन से अज्ञात जगह पर ले जाई जा रही थीं। यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता है, जिस पर पुलिस अब जांच कर रही है।

अगवा करने के बाद किशोरियों से छीन लिए मोबाइल फोन

जानकारी के अनुसार एक किशोरी आनंदपुर इलाके की रहने वाली है, जो दो दिन पहले ही अपनी मौसी के घर चमकपुर आई थी। रात करीब आठ बजे बदमाशों ने दोनों नाबालिगों को घर के बाहर से अगवा कर वाहन में बिठा लिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। गाड़ी में उन्हें गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग से ले जाया जा रहा था।

वाहन की रफ्तार धीमी होने पर कूदकर भागी किशोरियां

गोटाम्बा गांव के पास गाड़ी की रफ्तार धीमी होने पर दोनों नाबालिग दरवाजा खोलकर गाड़ी से कूद गईं और अंधेरे में बदमाशों से छिपकर खुद को बचाया। सुबह होते ही वे सोनुवा थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और मानव तस्करी के इस मामले में गहन जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा- होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि जिले में मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर इन धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। वहीं जिले के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध धंधे न केवल समाज के लिए हानिकारक हैं, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी बर्बाद कर सकते हैं।

मानव तस्करी की समस्या

झारखंड के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक रोजगार का अभाव के कारण मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है, जिसमें अधिकतर मामले आदिवासी समुदाय की लड़कियों के होते हैं। इन लड़कियों को घरेलू काम के लिए महानगरों में ले जाया जाता है, जहां उन्हें शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में उन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में भी धकेल दिया जाता है।

Read Also- Rajiv Gandhi Birth Anniversary : घाटशिला में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजीव की नीतियों पर चलने का लिया संकल्प

Related Articles

Leave a Comment