Home » Chaibasa road accident : चाईबासा में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Chaibasa road accident : चाईबासा में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित गुदड़ी थाना क्षेत्र के बिरहोर बस्ती के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बकरी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर

यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरा एक ट्रैक्टर बिरहोर बस्ती के पास से गुजर रहा था। अचानक सड़क पर एक बकरी आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने तेजी से स्टियरिंग घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और सभी घायलों को ट्रैक्टर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान कमरा गांव निवासी लालू और ब्राईबुरू निवासी बुधवा की मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक और एक अन्य मजदूर का इलाज जारी है।

मुआवजे की मांग, गांव में शोक की लहर

इस दुखद घटना के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिवारजन और ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। गुदड़ी पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Also Read : OMG ! सिमडेगा में सोते समय सांप ने डंसा, वृद्ध की मौत

Related Articles

Leave a Comment