Home » Chaibasa News: चाईबासा में सांप के काटने से 15 वर्षीय छात्र की मौत, झाड़-फूंक में बीता कीमती समय

Chaibasa News: चाईबासा में सांप के काटने से 15 वर्षीय छात्र की मौत, झाड़-फूंक में बीता कीमती समय

परिजनों ने पहले गांव में झाड़-फूंक कराने की कोशिश की, लेकिन नौरू की हालत बिगड़ती गई।

by Reeta Rai Sagar
Snake bite in chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेडा गांव में 15 वर्षीय नौरू सहारा की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। नौरू बरकेला स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात नौरू अपने घर में खटिया पर सो रहा था। इसी दौरान करीब आधी रात को एक जहरीला सांप घर में घुस आया और खटिया पर चढ़कर उसे डस लिया। परिजनों ने पहले गांव में झाड़-फूंक कराने की कोशिश की, लेकिन नौरू की हालत बिगड़ती गई। मंगलवार सुबह उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से गांव और परिवार में गहरा सदमा है। साथ ही यह हादसा एक बार फिर से यह बताता है कि सांप के काटने पर समय पर चिकित्सीय इलाज कितना जरूरी है। झाड़-फूंक और अंधविश्वास में कीमती समय गंवाना जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने और तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था को मजबूत करना बेहद आवश्यक है, ताकि इस तरह की दर्दनाक मौतों को रोका जा सके।

Also Read: Chaibasa News: सड़क हादसे में दंपति की मौत, 3 साल का बच्चा घायल, चाईबासा में दुखद घटना

Related Articles

Leave a Comment