Home » Chaibasa News : सोनुवा में शिवलिंग तोड़ने के आरोप में मुर्शिदाबाद का युवक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने थाना में किया बवाल

Chaibasa News : सोनुवा में शिवलिंग तोड़ने के आरोप में मुर्शिदाबाद का युवक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने थाना में किया बवाल

Chaibasa News : इस घटना को लेकर सोनुवा थाना में शांति समिति की एक बैठक जल्द होने वाली है। इसमें इस तरह के गंभीर मामलों की रोकथाम पर मंथन किया जाएगा।

by Rajeshwar Pandey
Police arrest youth accused of breaking Shivling in Sonua Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक युवक की पिटाई करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने भी ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार कर कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम हाकिम शेख है। आरोप है कि 25 जनवरी रविवार की रात तकरीबन नौ बजे के करीब मुर्शिदाबाद का हाकिम शेख नामक युवक सोनुवा के महुलडीहा गांव में स्थित एक बजरंगबली व शिव मंदिर में घुस गया। यहां शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ की और उसे गन्दा कर दिया।

इसी दौरान ग्रामीणों की नजर युवक की हरकत पर पड़ी और उसकी पिटाई करते हुए सोनुवा थाना ले गए। इस दौरान ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने युवक पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने भी ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर मामले की प्राथमिक जांच की और हाकिम शेख को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना से ग्रामीणों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है।

सोनुवा के ग्रामीण मुर्शिदाबाद से आए सभी लोगों के सोनुवा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात कहने लगे हैं। दो दिन के अंदर इसको लेकर सोनुवा थाना में शांति समिति की एक बैठक भी होनी है। इसमें इस तरह के गंभीर मामलों पर मंथन किया जाएगा। जानकारी मिली है कि हाकिम शेख पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है। वह काम के लिए सोनुवा में ठहरा हुआ है। लेकिन उसकी हरकतों से ग्रामीण बेहद नाराज हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की कई घटना पहले भी बाहर से आए लोगों के द्वारा की गई है। इससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था को चोट पहुंची है।इसलिए इस मामले को लेकर ग्रामीण गंभीर नजर आ रहे हैं। इधर, सोनुवा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read Also: Chaibasa News : मंडल कारा में लगी जेल अदालत, विधिक जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

Related Articles

Leave a Comment